आदमखोर भेड़ियों को हर हाल में पकड़ने के निर्देश जारी: वन मंत्री |

Ankit
2 Min Read


पीलीभीत (उप्र), तीन सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण सक्सेना ने मंगलवार को कहा कि उन आदमखोर भेड़ियों को हर हाल में पकड़ने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिन्होंने बहराइच जिले में कई लोगों की जान ले ली है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पीलीभीत और बहराइच सहित राज्य के कुछ हिस्सों में मानव-वन्यजीव संघर्ष पर चिंता जताए जाने के एक दिन बाद, सक्सेना जमीनी स्थिति की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को पीलीभीत में थे।

मंत्री से जब भेड़ियों को गोली मारने के उत्तर प्रदेश सरकार के कथित आदेश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा,‘‘ड्रोन कैमरों द्वारा छह भेड़ियों को देखा गया और उनमें से चार को पकड़ लिया गया है, लेकिन इसके बावजूद हमले जारी हैं। इसलिए, भेड़ियों को गोली मारने का सरकार का आदेश आवश्यक लगता है, क्योंकि लगातार हो रहे हमलों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।”

सक्सेना ने कहा, ‘‘भेड़ियों को हर हाल में पकड़ने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।’ पिछले दो महीनों के भीतर बहराइच जिले में भेड़ियों के एक झुंड ने सात बच्चों सहित आठ लोगों की जान ले ली है और 30 से अधिक लोगों को घायल कर दिया है। हमलों ने जनता को भय की स्थिति में ला दिया है।

गांधी सभागार में वन विभाग की तैयारियों की समीक्षा के बाद वन मंत्री ने मानव-वन्यजीव संघर्ष को लेकर मुख्यमंत्री की प्राथमिकता को साझा किया और अधिकारियों के साथ रणनीतियों पर चर्चा की।

बैठक में अपर मुख्य सचिव (वन) मनोज सिंह, मुख्य वन संरक्षक (बरेली), और पीलीभीत के ज़िलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।

भाषा सं किशोर आनन्द

धीरज

धीरज



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *