नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) दवा कंपनी सिप्ला ने मंगलवार को कहा कि उसके वाइस चेयरमैन एम के हामिद ने उम्र और स्वास्थ्य के कारण पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 29 अक्टूबर से प्रभावी है।
निदेशक मंडल को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारी मन से कंपनी के वाइस चेयरमैन और गैर-कार्यकारी निदेशक पद से औपचारिक रूप से इस्तीफा देने की घोषणा कर रहा हूं।’’
कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने एक नवंबर, 2024 से गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में कामिल हामिद की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है।
एम के हामिद ने पत्र में कहा, ‘‘मुझे यह देखकर खुशी है कि कामिल हामिद प्रवर्तक परिवार का प्रतिनिधित्व बनाए रखने के लिए गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में बोर्ड में शामिल होंगे।’’
भाषा पाण्डेय अजय
अजय