ढाका, दो सितंबर (भाषा) बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने सोमवार को कहा कि अंतरिम सरकार भारत के लोगों के साथ मजबूत संबंध देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती शेख हसीना सरकार के दौरान इसका अभाव था।
हुसैन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत के प्रति जनता के असंतोष को कम करना संभव है। मेरा मानना है कि हमें इस समस्या के समाधान के लिए सही द्विपक्षीय कदम उठाने की जरूरत है।’’
सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि बांग्लादेश-भारत संबंधों का ‘स्वर्णिम अध्याय’ सरकारी स्तर पर स्पष्ट है, लेकिन यह आम जनता तक नहीं पहुंचा है।
हुसैन ने कहा, ‘‘हम लोगों के बीच मजबूत संबंध देखना चाहते हैं। लोगों को यह महसूस होना चाहिए कि बांग्लादेश और भारत के बीच वास्तव में अच्छे संबंध हैं, लेकिन दुर्भाग्य से इस पहलू का अभाव रहा है।’’
उन्होंने बांग्लादेश में विद्यार्थियों और जनता की क्रांति के बाद, बढ़ा-चढ़ा कर विमर्श प्रस्तुत करने के लिए भारतीय मीडिया की आलोचना भी की।
भाषा धीरज सुभाष
सुभाष