नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) स्टरलाइट पावर ने खावड़ा आरई पार्क से नवीकरणीय ऊर्जा की निकासी के लिए एक विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) खावड़ा चौथे चरण की पार्ट-सी पारेषण परियोजना का अधिग्रहण किया है।
कंपनी बयान के अनुसार, खावड़ा आईवीए पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड (एक एसपीवी) की स्थापना आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल) द्वारा खावड़ा आरई पार्क से सात गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा निकालने के लिए की गई थी।
स्टरलाइट पावर ने आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड से एसपीवी खावड़ा चौथे चरण के पार्ट-सी पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के अधिग्रहण की घोषणा की। इसके तहत गुजरात के खावड़ा क्षेत्र में संभावित नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र से बिजली निकालने के लिए पारेषण प्रणाली विकसित की जाएगी।
स्टरलाइट पावर के प्रबंध निदेशक प्रतीक अग्रवाल ने बयान में कहा, ‘‘ यह परियोजना भारत में कार्बन उत्सर्जन को कम करने और हरित ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।’’
भाषा निहारिका
निहारिका