ED raids the house of AAP MLA Amanatullah Khan

Ankit
2 Min Read


ED raids the house of AAP MLA Amanatullah Khan आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने सोमवार सुबह बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने मेरे घर पहुंच गए हैं। इस समय ई़डी की टीम अमानतुल्लाह के घर पर है। दिल्ली पुलिस की भारी-भरकम टीम उनके घर के बाहर मौजूद है। अर्धसैनिक बल के जवान भी मौजूद है। लेकिन उन्होंने अब तक ईडी अधिकारियों के लिए अपने घर का गेट नहीं खोला है। हालांकि, अब पुलिस और अर्द्धसैनिक बल भी मौके पर पहुंच गए हैं। ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने ईडी की इस कार्रवाई को गुंडागर्दी बताया है।


Read More: Ganesh Chaturthi 2024 : गणेश स्थापना करते समय करें इन मंत्रों का जाप, सभी कष्ट हो जाएंगे दूर 

ED raids the house of AAP MLA Amanatullah Khan आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर बोला है। संजय सिंह ने एक्स पर लिखा कि ईडी की निर्दयती देखिए कि अमानतुल्लाह खान पहले ईडी की जांच में शामिल हुए और उनसे आगे के लिए समय मांगा। उनकी सास को कैंसर है, उनका ऑपरेशन हुआ है। ईडी के अधिकारी घर में सुबह-सुबह धावा बोलने पहुंच गए। अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी जारी है।

 





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *