Nirahua-Amrapali Romantic Video : आम्रपाली को देख फिसला निरहुआ का दिल..! दोनों पर चढ़ा रोमांस का खुमार, देखें वीडियो

Ankit
1 Min Read


पटना। Nirahua-Amrapali Romantic Video : आम्रपाली और निरहुआ की इस बेजोड़ जोड़ी पर फिल्‍माया गया एक बड़ा ही धमाकेदार गाना है ‘माथा फेल हो गईल’, जिसे फैंस ने करीब 9 करोड़ बार देखा है, लेकिन फिर भी उनका दिल नहीं भर रहा। भला भरे भी क्‍यों, इस गाने में इन दोनों के अलावा दिलकश मोनालिसा भी जो हैं। अब वाजिब है माथा का फेल होना तो बनता है।


read more : Government Schemes for Farmers : केंद्र सरकार की ये योजनाएं किसानों के लिए वरदान, करोड़ों किसानों को मिल रहा लाभ 

Nirahua-Amrapali Romantic Video : Matha Fail Ho Gail एक सुपरहिट भोजपुरी वीडियो सॉन्ग है, जिसका फुल वीडियो 2017 में वेव म्यूजिक भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ था। इस गाने ने रिलीज़ होते ही भोजपुरी दर्शकों के बीच धूम मचा दी थी और आज भी इसका जादू बरकरार है। यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘राजा बाबू’ से है, जिसमें धमाकेदार संगीत और लाजवाब लिरिक्स का खूबसूरत तालमेल है। इस गाने में निरहुआ घरवाली और बाहरवाली के बीच बुरे फंसे हैं। उन्‍हें आम्रपाली दुबे और मोनालिसा दोनों को खुश रखने के लिए डबल ड्यूटी करनी पड़ रही है।

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *