यरूशलम, एक सितंबर (एपी) वेस्ट बैंक में रविवार को एक वाहन पर फलस्तीनी चरमपंथियों की गोलीबारी में इजराइली पुलिस के तीन अधिकारियों की मौत हो गई। इजराइल ने हाल के दिनों में वेस्ट बैंक में बड़े पैमाने पर हमले किए हैं।
हमला दक्षिणी वेस्ट बैंक में एक सड़क पर हुआ।
पुलिस ने मारे गए तीनों व्यक्तियों के अधिकारी होने की पुष्टि की और कहा कि हमलावर फरार हो गए।
पुलिस ने कहा कि मारे गए अधिकारियों में से एक रॉनी शकुरी (61) गाजा सीमा के निकट स्देरोत कस्बे के निवासी थे। रॉनी की पुलिस अधिकारी बेटी मोर सात अक्टूबर को इजराइल पर हमास के हमले के दौरान पहले ही मार दी गई थीं।
खुद को ‘खलील अल-रहमान ब्रिगेड’ कहने वाले एक अल्पज्ञात आतंकवादी समूह ने रविवार को हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। हमास ने हमले की सराहना करते हुए ऐसे और हमलों की अपील की है।
एपी
जोहेब संतोष
संतोष