भुवनेश्वर, 31 अगस्त (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार दोपहर कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अवदाब (डिप्रेशन) में बदल गया है और इसके आधी रात को उत्तरी आंध्र प्रदेश व दक्षिण ओडिशा के आसपास के तटों को पार करने का अनुमान है।
आईएमडी ने कहा कि इस मौसमी प्रणाली के कलिंगपट्टनम के निकट विशाखापत्तनम और गोपालपुर के बीच से गुजरने का अनुमान है।
आईएमडी ने रविवार सुबह 8:30 बजे तक मलकानगिरी, कोरापुट और नबरंगपुर जिलों के कुछ हिस्सों में गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश (7 सेमी से 20 सेमी) होने का अनुमान जताते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया।
आईएमडी ने कहा कि नुआपाड़ा, कालाहांडी, कंधमाल, रायगड़, गंजम और गजपति जिलों में भी आंधी और बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश (7 से 11 सेमी) हो सकती है।
आईएमडी ने कहा कि ओडिशा तट पर और उसके आसपास 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है।
आईएमडी ने मछुआरों को एक सितंबर तक समुद्र में न जाने की सलाह देते हुए कहा कि बंगाल की खाड़ी स्थिति बहुत अशांत रहेगी।
विशेष राहत आयुक्त देवरंजन कुमार सिंह ने सभी जिलों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।
भाषा जोहेब माधव
माधव