गुरदीप सिंह
सिंगापुर, 30 अगस्त (भाषा) सिंगापुर में एक पूर्व भारतीय योग प्रशिक्षक को शुक्रवार को तीन महिलाओं के साथ योग कक्षाएं संचालित करने के दौरान उनसे छेड़छाड़ करने के आरोप में 23 महीने की जेल की सजा सुनाई गई।
राजपाल सिंह (35) ने जब इन कथित अपराधों को अंजाम दिया उस समय वे तेलोक अयेर स्ट्रीट स्थित योग ट्रस्ट में प्रशिक्षक के रूप में काम करते थे।
योग की कक्षाओं के दौरान सिंह ने तीनों पीड़िताओं के साथ छेड़छाड़ की।
‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार सजा सुनाने से पहले जिला न्यायाधीश शर्मिला श्रीपति-शनाज ने कहा कि पीड़िताओं द्वारा सिंह पर जताए गए विश्वास का दुरुपयोग किया है।
न्यायाधीश ने कहा कि एक पीड़िता परामर्शदाता से चिकित्सा प्राप्त की है, और उन्होंने कहा: पीड़िता ने गवाही दी कि उन्होंने योग कक्षाओं को ‘एक सुरक्षित स्थान’ मानती थी और यह अपेक्षा नहीं की थी कि एक शिक्षक योग कक्षा के दौरान इस प्रकार दुर्व्यवहार करेगा।
बचाव पक्ष के वकील अनिल मुर्कोथ चांगरोथ ने कहा कि उनका मुवक्किल अपनी दोषसिद्धि और सज़ा के खिलाफ अपील करेगा।
तेरह दिनों की सुनवाई के बाद न्यायाधीश 16 मई को सिंह को तीन महिलाओं से जुड़े पांच छेड़छाड़ के मामलों में दोषी ठहराया।
बचाव पक्ष के वकील अनिल मुर्कोथ चांगरोथ ने कहा कि उनका मुवक्किल अपनी दोषसिद्धि और सजा के खिलाफ़ अपील करेगा।
भाषा योगेश माधव
माधव