नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) को शुक्रवार को मैजेंटा लाइन के जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन खंड का अंतिम सुरक्षा प्रमाणन प्राप्त हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डीएमआरसी की मैजेंटा लाइन दिल्ली के जनकपुरी को उत्तर प्रदेश के नोएडा में बॉटनिकल गार्डन से जोड़ती है।
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि फेज-4 के जनकपुरी पश्चिम-कृष्णा पार्क एक्सटेंशन खंड का काम पूरा हो चुका है।
दयाल ने कहा, ‘इस खंड के सभी अनिवार्य निरीक्षण भी कर लिए गए हैं और शुक्रवार को अंतिम सुरक्षा प्रमाणन प्राप्त हो गया है। मंजूरी में निर्धारित शर्तों का पालन किया जाएगा और इसके बाद ही इस खंड के खुलने की तिथि की सूचना दी जाएगी।’
भाषा
शुभम माधव
माधव