नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) साइबर धोखाधड़ी में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में मेवात और जामताड़ा समेत देश के अलग-अलग 12 स्थानों से 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दिल्ली पुलिस के दक्षिण पश्चिम जिले की साइबर इकाई ने देशव्यापी अभियान चलाया और वह प्रतिभूति बाजार में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी, टेलीग्राम के माध्यम से धोखाधड़ी तथा फर्जी ‘कस्टमर केयर नंबर’ धोखाधड़ी से संबंधित सात मामलों को सुलझाया। ‘कस्टर केयर नंबर’ की आड़ भी लोगों को ठगना एक तरीका है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के मेवात, अजमेर और जोधपुर, झारखंड के जामताड़ा, गिरिडीह, देवघर एवं दुमका, बिहार के समस्तीपुर, मध्यप्रदेश के राजगढ़ एवं श्योहर, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़, कर्नाटक के देवानगेरे और मुंबई (महाराष्ट्र)में छापेमारी की कार्रवाई की गई।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) रोहित मीणा ने बताया कि (नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल) पर दर्ज 148 शिकायतों का संबंध इन गिरफ्तारियों से है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 42 मोबाइल फोन, 21 सिम कार्ड, छह एटीएम कार्ड और दो फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जालसाजों के कथित खातों में जमा 35 लाख रुपये भी जब्त किए गए हैं।
मीणा ने बताया कि दिल्ली भर में साइबर अपराध से जुड़ी शिकायतें काफी बढ़ गयी हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘साइबर जालसाजों के खिलाफ सख्त और प्रभावी कार्रवाई करने के लिए खासकर उन इलाकों में जहां सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, दक्षिण पश्चिम जिले के साइबर थाने की कई टीम बनायी गयीं और एक सप्ताह के भीतर छह राज्यों में छापेमारी कर 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया।’’
भाषा
राजकुमार धीरज
धीरज