मुंबई, 30 अगस्त (भाषा) कट्टर नक्सली केदार उर्फ मान्या किंजो नेताम ने शुक्रवार को गढ़चिरौली पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि वह क्षेत्र में कम से कम 18 मुठभेड़ में शामिल था और उसके खिलाफ 34 मामले दर्ज हैं, जिनमें आगजनी के दो और हत्या के आठ मामले शामिल हैं।
अधिकारी ने बताया, ‘वह 2007 में नक्सल आंदोलन में शामिल हुआ था। उसने धनोरा में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के पश्चिमी उप क्षेत्रीय ब्यूरो में सक्रिय रूप से भाग लिया था।’
भाषा शुभम देवेंद्र
देवेंद्र