नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो ने शुक्रवार को कहा कि जिन नए लोगों (फ्रेशर्स) को पहले नौकरी की पेशकश की गई थी, उन्हें कंपनी में शामिल करना उसकी प्राथमिकता है।
विप्रो ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में लगभग 3,000 ऐसे लोगों को भर्ती किया है।
बेंगलुरु स्थित फर्म को वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 10,000-12,000 अगली पीढ़ी के सहयोगियों (एनजीए) की भर्ती की उम्मीद है।
यह बात इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रौद्योगिकी उद्योग लगातार नौकरी में छंटनी के दौर से गुजर रहा है।
भाषा अजय पाण्डेय
अजय