नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) इंडिगो एयरलाइंस का संचालन करने वाली इंटरग्लोब एविएशन के प्रवर्तक राकेश गंगवाल और उनके पारिवारिक ट्रस्ट ने एयरलाइन कंपनी में संयुक्त रूप से 5.83 प्रतिशत की हिस्सेदारी लगभग 10,500 करोड़ रुपये में बेच दी है।
इंटरग्लोब एविएशन में कुल 2.25 करोड़ शेयर या 5.83 प्रतिशत हिस्सेदारी गंगवाल और चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट ने बेची। इस ट्रस्ट के सदस्य शोभा गंगवाल और डेलावेयर की जेपी मॉर्गन ट्रस्ट कंपनी हैं।
शेयर बाजार को दी गईं दो अलग-अलग सूचनाओं के अनुसार, राकेश गंगवाल ने इंटरग्लोब एविएशन के 22.50 लाख शेयर बेचे और चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट ने एयरलाइन के 2.02 करोड़ से अधिक शेयर बेचे।
इसमें कहा गया कि शेयर बिक्री के बाद इंटरग्लोब एविएशन में गंगवाल की हिस्सेदारी 5.89 प्रतिशत से घटकर 5.31 प्रतिशत रह गई है, जबकि चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट की हिस्सेदारी 13.49 प्रतिशत से घटकर 8.24 प्रतिशत रह गई है।
इसके अलावा, गंगवाल और चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट की संयुक्त शेयरधारिता 19.38 प्रतिशत से घटकर 13.55 प्रतिशत पर आ गई है।
भाषा अनुराग अजय
अजय