राजस्थान के मुख्यमंत्री ने 4.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए

Ankit
2 Min Read


मुंबई, 30 अगस्त (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को उद्योगों को नौ दिसंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान’ वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान उन्होंने 4.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए।


मुख्यमंत्री ने उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित रोड शो में राज्य में 4.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहा कि इससे 6,78,000 रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। इनमें से ज्यादातर नौकरियां नवीकरणीय ऊर्जा, शिक्षा और सीमेंट क्षेत्र में होंगी।

शर्मा ने कहा, “यह पहला ‘राइजिंग राजस्थान’ वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन है और मैं उद्योग जगत के दिग्गजों से इस कार्यक्रम में भाग लेने और राज्य में निवेश करने का आग्रह करता हूं। हम आपको अपने उद्योग स्थापित करने के लिए आवश्यक सभी संसाधन और सहायता प्रदान करने का वादा करते हैं।”

मुंबई में आयोजित रोड शो ‘राइजिंग राजस्थान’ वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन को बढ़ावा देने के लिए देश में पहला रोड शो था। इसी तरह के रोड शो दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई के साथ-साथ जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), सऊदी अरब, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देशों में भी आयोजित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए नीतियां पहले ही तैयार कर ली हैं और उसका लक्ष्य अगले पांच साल में राज्य सकल घरेलू उत्पाद (एसजीडीपी) को मौजूदा के 15 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 30 लाख करोड़ रुपये करने का है।

उन्होंने कहा, “इस शिखर सम्मेलन के माध्यम से हमारा लक्ष्य प्रमुख क्षेत्रों में निवेश लाना है, ताकि अगले पांच वर्षों में राज्य को 30 लाख करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था बनाने का सपना साकार हो सके। हम न केवल समझौतों पर हस्ताक्षर करने में, बल्कि उन्हें अमलीजामा पहनाने में भी विश्वास करते हैं।”

तीन दिन का ‘राइजिंग राजस्थान’ वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन नौ से 11 दिसंबर तक जयपुर में आयोजित किया जाएगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *