पेरिस, 30 अगस्त (भाषा) भारत की अनिता और नारायण कोंगंनापाले की मिश्रित जोड़ी शुक्रवार को यहां पेरिस पैरालंपिक की मिश्रित पीआर3 डबल स्कल्स हीट में पांचवें स्थान पर रही।
भारतीय जोड़ी ने 8:06.84 का समय निकाला जिससे वे आस्ट्रेलिया (7:11.30), फ्रांस (7:24.25), यूक्रेन (7:26.31) और अमेरिका (7:44.88) से पीछे रहे।
इस जोड़ी ने पिछले साल एशियाई पैरा खेलों में इसी वर्ग में रजत पदक जीता था।
आस्ट्रेलियाई टीम हीट 1 की विजेता के तौर पर फाइनल ए में पहुंची। बाकी टीमें रेपेचेज राउंड में हिस्सा लेंगी।
भाषा नमिता मोना
मोना