सरकार को आईओसी से 5,091 करोड़ रुपये का लाभांश मिला |

Ankit
2 Min Read



नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से लाभांश के रूप में लगभग 5,091 करोड़ रुपये मिले हैं।

दीपम सचिव तुहिन कांता पांडेय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सरकार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) से लाभांश किस्त के रूप में लगभग 5,091 करोड़ रुपये मिले हैं।’’

चालू वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान अब तक केंद्रीय लोक उपक्रमों से लाभांश के रूप में 10,604.74 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) से 40 करोड़ रुपये, पावर फाइनेंस कॉर्प से 554 करोड़ रुपये और टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) से विशेष लाभांश के रूप में मिले 3,443 करोड़ रुपये शामिल हैं।

सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों से लाभांश के रूप में 56,260 करोड़ रुपये प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। यह वित्त वर्ष 2023-24 में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

इसके अलावा, देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी, जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3,662.17 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है।

यह राशि, एलआईसी द्वारा मार्च 2024 में पहले दिए गए 2,441.45 करोड़ रुपये के अंतरिम लाभांश के अतिरिक्त है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *