कीव, 29 अगस्त (एपी) रूस के साथ युद्ध में मुकाबला करने के वास्ते यूक्रेन को पश्चिमी सहयोगियों से प्राप्त एफ-16 लड़ाकू विमानों में से एक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यूक्रेन की वायुसेना ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक सैन्य बयान में कहा गया है कि लड़ाकू विमान सोमवार को उस समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ जब रूस ने यूक्रेन पर एक बड़ा मिसाइल और ड्रोन हमला किया।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि कुछ रूसी मिसाइल और ड्रोन को उनके लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही एफ-16 विमानों ने मार गिराया।
एपी देवेंद्र शोभना
शोभना