पुणे, 28 अगस्त (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी सांसद राहुल गांधी पांच सितंबर को महाराष्ट्र के सांगली जिले का दौरा करेंगे और राज्य के पूर्व मंत्री दिवंगत पतंगराव कदम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
पतंगराव के बेटे और कांग्रेस विधायक विश्वजीत कदम ने बताया कि राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे और महा विकास आघाडी के अन्य नेता भी समारोह में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतिमा का अनावरण शिक्षक दिवस के अवसर पर सांगली जिले के कडेगांव स्थित सोनहिरा शुगर फैक्ट्री में किया जाएगा।
पतंगराव कदम ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों में विभिन्न मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली थी। वह महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष थे। वह भारती विद्यापीठ के संस्थापक थे।
भाषा प्रशांत देवेंद्र
देवेंद्र