नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) टाटा स्टील ने 28 करोड़ डॉलर में सिंगापुर में अपनी इकाई टी स्टील होल्डिंग्स प्राइवेट (टीएसएचपी) लिमिटेड के लगभग 178 करोड़ अतिरिक्त इक्विटी शेयर खरीदे हैं। अब टाटा स्टील का टीएसएचपी में पूंजी निवेश 133.7 करोड़ डॉलर हो गया है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “टाटा स्टील ने टीएसएचपी में 0.157 डॉलर अंकित मूल्य के 1,78,34,39,490 साधारण इक्विटी शेयर खरीदे, जिनकी कुल कीमत 28 करोड़ डॉलर (2,347.81 करोड़ रुपये) है।”
इस अधिग्रहण के बाद, टीएसएचपी, टाटा स्टील की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी बनी रहेगी।
टाटा स्टील ने 14 अगस्त को टीएसएचपी में 1,15,92,35,669 साधारण इक्विटी शेयर हासिल किए थे। ये अधिग्रहण 18.2 करोड़ डॉलर में किया गया था।
कंपनी ने 29 जुलाई को 87.5 करोड़ डॉलर में टीएसएचपी के 5,57,32,48,408 इक्विटी शेयर खरीदे थे।
भाषा अनुराग अजय
अजय