चालू वित्त वर्ष में दोहरे अंक की वृद्धि को प्रतिबद्ध : इमामी |

Ankit
2 Min Read


नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तुएं बनाने वाली कंपनी इमामी चालू वित्त वर्ष 2024-25 में दोहरे अंक की वृद्धि की उम्मीद कर रही है।


कंपनी के चेयरमैन आर. एस. गोयनका ने कहा कि वह नए उत्पाद श्रेणियों में प्रवेश के लिए विलय व अधिग्रहण और रणनीतिक अवसरों की तलाश जारी रखेगी।

गोयनका ने कंपनी की वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इमामी का ध्यान मजबूत मुनाफे के साथ राजस्व बढ़ाने, व्यवसाय में पुनर्निवेश के लिए पर्याप्त नकदी प्रवाह उत्पन्न करने और स्थिरता को मजबूत करने पर होगा।

उन्होंने कहा कि कंपनी भविष्य की वृद्धि के प्रति आशावादी बनी हुई है, जिसे अनुकूल आर्थिक परिदृश्य, सामान्य मानसून के पूर्वानुमान, ग्रामीण बाजार में अपेक्षित सुधार, सरकारी पहल और आशाजनक वृहद आर्थिक कारकों से समर्थन प्राप्त है। ये कंपनी के ‘‘विश्वसनीय दृष्टिकोण’’ में योगदान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम चालू वित्त वर्ष में दोहरे अंक की वृद्धि हासिल करने को प्रतिबद्ध हैं।’’

इसके अलावा, इमामी वृद्धि के ऐसे अवसरों की खोज जारी रखेगी जिससे उसे नए क्षेत्र में प्रवेश करने और विस्तार करने में मदद मिले।

इमामी ने अतीत में एलोफ्रूट, क्रीम21 और झंडू आदि का अधिग्रहण किया है।

गोयनका ने कहा, ‘‘ कंपनी विलय व अधिग्रहण और रणनीतिक अवसरों में निवेश की तलाश जारी रखेगी, ताकि कंपनी को आशाजनक संभावनाओं वाले नए उत्पाद श्रेणियों के साथ सक्षम बनाया जा सके।’’

भाषा निहारिका

निहारिका



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *