इवांस और खाचानोव का यूएस ओपन मैच रिकॉर्ड पांच घंटे 35 मिनट चला

Ankit
1 Min Read


न्यूयॉर्क, 28 अगस्त ( एपी ) अमेरिकी ओपन में डैन इवांस और कारेन खाचानोव के बीच पहले दौर का मैच पांच घंटे 35 मिनट तक चला जो टूर्नामेंट में रिकॉर्ड है ।


टूर्नामेंट में 1970 में टाइब्रेकर की शुरूआत के बाद से यह सबसे लंबा मैच है । इवांस ने खाचानोव को 6 . 7, 7 . 6, 7 . 6, 4 . 6, 6 . 4 से हराया ।

पांचवें सेट में इवांस 4 . 0 से पीछे चल रहे थे । आखिरी प्वाइंट पर 22 शॉट की रैली चली और इवांस ने इसमें बाजी मारकर मुकाबला अपने नाम किया ।

इससे पहले रिकॉर्ड पांच घंटे 26 मिनट का था जब 1992 अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में स्टीफन एडबर्ग ने माइकल चांग को हराया था ।

एपी मोना

मोना



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *