नई दिल्ली: Krishna Janmashtami 2024 26 अगस्त को पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। देर रात देशभर के मंदिरों में कृष्ण जन्म को लेकर धूम रही। श्रद्धालु अराध्य के दर्शन के लिए लंबी लाइने लगे रहे। जन्माष्टमी के मौके पर देशभर में उत्साह और उमंग देख मन तृप्त हो जाता है। जन्माष्टमी को लेकर पूरे देशभर में कई प्रकार की तैयारियां की गई। वहीं रजवाड़ों की शान राजस्थान में कृष्ण जन्माष्टमी का अलग ही माहौल देखने को मिला। यहां जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण को 21 तोपों की सलामी दी गई। जिसके बाद भगवान कृष्ण की धूमधाम से पूजा की गई।
Read More: कर्क और मीन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, इन्हें रहना होगा संभलकर, जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन
Krishna Janmashtami 2024 आपको बता दें कि जयपुर के आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर से लेकर करौली के मदन मोहनजी मंदिर, खाटूश्याम मंदिर से लेकर नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। गोविंददेवजी मंदिर और श्रीनाथजी मंदिर मंदिरों में भगवान को 21 तोपों की सलामी दी गई। इस मौके पर भव्य आतिशबाजी भी की गई।
Read More: वेतन आयोग की सिफारिशों को नहीं किया लागू, आज सुप्रीम कोर्ट में मुख्य सचिवों की पेशी, एक साथ 18 प्रदेशों के CS को किया गया है तलब
राजस्थान का श्रीनाथजी मंदिर
बता दें कि कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथ मंदिर में रात के 12 बजे भगवान कृष्ण जी को 21 बार तोपों की सलामी दी जाती है। यहां पर कृष्ण जी बाल रूप में विराजते हैं और यहां पर जन्माष्टमी के कार्यक्रम सुबह जल्दी ही शुरू हो जाते है और रात को करीब साढ़े ग्यारह बजे आधे घंटे के लिए मंदिर बंद कर दिया जाता है, फिर रात को 12 बजे पट खुलते हैं और तोपों की सलामी देने के बाद बैंड-बाजे, नंगाड़े भी बजाए जाते हैं। इस जश्न के साथ कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है।
#WATCH | Rajsamand, Rajasthan: On the occasion of Shri Krishna Janmashtami, Lord Krishna was offered 21 gun salutes at Shrinathji Temple in Nathdwara pic.twitter.com/LXk7k4SlCO
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 27, 2024