Employees of every hospital in Madhya Pradesh will undergo police verification

Ankit
2 Min Read


भोपालः MP News पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के बाद मध्यप्रदेश की सरकार सख्त हो गई है। सरकार ने हर अस्पताल के कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए हैं। गार्ड, सफाईकर्मी सहित अस्पताल में कार्यरत हर एक कर्मचारी की जानकारी ली जाएगी। इस वेरिफिकेशन के जरिए पुलिस कर्मचारियों की प्रवृत्ति जानने की कोशिश कर रही है। इस संबंध में सभी जिलों के एसपी से 10 बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है।


Read More : Krishna Janmashtami 2024: श्री कृष्ण के जन्म लेते ही गूंज उठा पूरा देश, यहां 21 तोपों की सलामी से हुआ नंदलाल का स्वागत, देखें वीडियो 

मांगी अस्पतालों में सुरक्षा इंतजामों की जानकारी

MP News सभी अस्पतालों के अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि अस्पताल की सुरक्षा की जानकारी उपलब्ध करवाएं। इससे अस्पताल में सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता हो सकेगी। मप्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट मांगी है। कल केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ होने वाली बैठक में यह रिपोर्ट पेश की जाएगी।

Read More : MP Weather Update : प्रदेश में एक्टिव स्ट्रॉन्ग सिस्टम हुआ कमजोर, मिलेगी भारी बारिश से राहत, जानें आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम? 

कोलकाता रेप-मर्डर केस के मुख्य आरोपी ने कबूला जुर्म

बता दें कि कोलकाता रेप-मर्डर केस के मुख्य आरोपी संजय रॉय ने अपना जुर्म कबूल लिया है। संजय ने कहा कि उसने रेप के बाद ट्रेनी डॉक्टर का मर्डर किया था। घटना को अंजाम देने से पहले वो रेड लाइट एरिया गया था। रास्ते में भी एक लड़की को छेड़ा और गर्लफ्रेंड से न्यूड तस्वीरें मांगी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 अगस्त को हुए पॉलीग्राफ टेस्ट में ये बातें कही हैं।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *