लुसाका, 26 अगस्त (एपी) जाम्बिया में एक खदान में काम करते समय बजरी का बड़ा ढेर गिर गया, जिसके नीचे दब जाने से नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह हादसा रविवार को राजधानी लुसाका से लगभग 50 किलोमीटर दूर चोंगवे स्थित एक खदान में हुआ।
पुलिस प्रवक्ता आर. हामून्गा ने बताया कि ये लोग खदान में अवैध रूप से काम कर रहे थे और ट्रक पर बजरी लाद रहे थे।
उन्होंने बताया कि हादसे में ट्रक का चालक घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया।
एपी शफीक नोमान
नोमान