कीव, 26 अगस्त (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने देश पर रूस की ओर से रातभर और सुबह की गयी बमबारी की सोमवार को निंदा करते हुए उसे ‘‘घिनौना’’ बताया और कहा कि इसमें विभिन्न प्रकार की 100 से अधिक मिसाइलों तथा करीब 100 ‘‘शाहिद’’ ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।
जेलेंस्की ने कहा कि ‘‘कुछ लोगों की मौत हुई है’’ तथा कई अन्य लोग घायल हुए हैं। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि रूस के हमले से यूक्रेन के ऊर्जा क्षेत्र को ‘‘काफी नुकसान’’ पहुंचा है।
जेलेंस्की ने कहा, ‘‘रूस के पिछले हमलों की तरह यह भी घिनौना था जिसमें महत्वपूर्ण असैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया। खारकीव और कीव से लेकर ओडेसा तक तथा हमारे पश्चिमी क्षेत्रों को निशाना बनाया गया।’’
ये हमला मध्य रात्रि के आसपास शुरू हुआ और दिन निकलने के बाद भी जारी रहा। ऐसा प्रतीत होता है कि यह रूस का यूक्रेन के खिलाफ बीते कई सप्ताह में सबसे बड़ा हमला है।
यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्म्याल ने सोमवार सुबह कहा कि रूसी सेना ने 15 यूक्रेनी क्षेत्रों पर ड्रोन, क्रूज मिसाइल और हाइपरसोनिक बैलिस्टिक किंजल मिसाइल दागी हैं।
शम्याल ने कहा, ‘ रूसी आतंकवादियों ने एक बार फिर ऊर्जा अवसंरचना को निशाना बनाया है। दुर्भाग्य से, कई क्षेत्रों में नुकसान हुआ है।’
उन्होंने कहा कि यूक्रेन के सरकारी स्वामित्व वाली पावर ग्रिड ऑपरेटर ‘उक्रेनेर्गो’ को सिस्टम को स्थिर करने के लिए आपातकालीन बिजली कटौती के लिए मजबूर होना पड़ा।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हमलों के लिए लंबी दूरी के हवाई हथियारों और महत्वपूर्ण ऊर्जा अवसंरचना केंद्रों के खिलाफ ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।
एपी जोहेब अविनाश
अविनाश