बेंगलुरू, 26 अगस्त (भाषा) मेघालय के नोनगिरी प्रेसबिटेरियन सेकेंडरी स्कूल ने सोमवार को यहां 63वें सुब्रतो कप सब जूनियर लड़कों के फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई जहां उसकी भिड़ंत उत्तर प्रदेश के मेजर ध्यानचंद खेल कॉलेज से होगी।
नोनगिरी प्रेसबिटेरियन अतिरिक्त समय में खिंचे सेमीफाइनल में बांग्लादेश के क्रीड़ा शिक्षा प्रतिष्ठान को 2-1 से हराया जबकि मेजर ध्यानचंद खेल कॉलेज ने चंडीगढ़ के सेंट स्टीफन्स स्कूल के खिलाफ 3-0 की आसान जीत दर्ज की।
फाइनल बुधवार को खेला जाएगा।
पहले सेमीफाइनल में नोनगिरी प्रेसबिटेरियन ने दूसरे हाफ में पेनल्टी पर मार्क के गोल से बढ़त बनाई लेकिन बांग्लदेश की टीम को नौ मिनट बाद नफीक ने बराबरी दिला दी।
नामेबानलम ने इसके बाद अतिरिक्त समय में गोल दागकर नोनगिरी प्रेसबिटेरियन स्कूल की जीत सुनिश्चित की।
दूसरे सेमीफाइनल में मेजन ध्यानचंद खेल कॉलेज का दबदबा रहा। आठवें मिनट में अर्सलान ने टीम को बढ़त दिलाई जबकि मध्यांतर से पहले अभिनव ने एक और गोल दागकर टीम को 2-0 से आगे किया।
अभिनव ने दूसरे हाफ मे कॉर्नर किक पर हेडर से एक और गोल करके मेजन ध्यानचंद खेल कॉलेज की 3-0 से जीत सुनिश्चित की।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता