कोलकाता, 26 अगस्त (भाषा) पूर्व भारतीय कप्तान सुनील छेत्री मंगलवार को यहां सॉल्ट लेक स्टेडियम में होने वाले डूरंड कप सेमीफाइनल में मोहन बागान सुपर जायंट के खिलाफ बेंगलुरु एफसी की जीत की संभावना के लिए अहम खिलाड़ी होंगे।
एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता के अंतिम चरण में प्रवेश कर रहा है। बेंगलुरु एफसी को गत चैम्पियन मोहन बागान से कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।
मोहन बागान ने सिर्फ 10 गोल नहीं दागे हैं बल्कि शानदार रक्षण से अपने खिलाफ गोल भी नहीं होने दिया है और केवल तीन गोल खाए हैं।
बेंगलुरू एफसी ने भी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। उसने अपने चार मैच में 11 गोल दागे हैं जबकि उसके खिलाफ केवल दो गोल हुए हैं।
अब उसका पूरा दारोमदार राष्ट्रीय खिलाड़ियों गोलकीपर गुरप्रीत संधू, राहुल भेके सुरेश वांगजाम और पूर्व भारतीय कप्तान छेत्री पर होगा।
वहीं मोहन बागान एसजी मुकाबला जीतने के लिए ग्रेग स्टीवर्ट, मनवीर सिंह और जेसन कमिंग्स पर निर्भर होगा। इन तीनों ने पंजाब एफसी के खिलाफ मैच में अहम भूमिका निभाई थी।
एक अन्य सेमीफाइनल में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी का मुकाबला शिलांग लाजोंग एफसी से होगा।
भाषा नमिता पंत
पंत