ढाका, 25 अगस्त (भाषा) बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी अंतरिम सरकार को महत्वपूर्ण सुधारों और चुनाव के लिए उचित समय देने को तैयार है, लेकिन यह अनिश्चितकालीन नहीं होगा।
अपनी सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया था और बांग्लादेश छोड़कर चली गई थीं। उसके बाद मुहम्मद यूनुस (84) को आठ अगस्त को अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया था। उनका पद प्रधानमंत्री पद के समान है।
‘डेली स्टार’ अखबार ने फखरुल के हवाले से कहा, “जब यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार देश को स्थिरता की ओर ले जा रही है और जब देश बदल रहा है, तो भारत में बैठीं शेख हसीना देश के खिलाफ गहरी साजिश रच रही हैं। वह सफल नहीं होगी।”
उन्होंने कहा, ‘हमें अतीत की बुरी यादों को मिटाना होगा और एक सच्चे लोकतांत्रिक बांग्लादेश का निर्माण करना होगा।’
उन्होंने बीएनपी की सिलहट जिला और शहर इकाइयों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा, “हम अंतरिम सरकार को आवश्यक सुधारों को लागू करने के लिए पर्याप्त समय देने के लिए तैयार हैं, लेकिन यह समय अनिश्चितकालीन नहीं होगा।”
भाषा जोहेब अविनाश
अविनाश