मुंबई, 25 अगस्त (भाषा) प्रतिष्ठित टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान (टीआईएसएस) के 29 वर्षीय एक छात्र का शव मुंबई के चेंबूर में उसके कमरे में मिला है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
चेंबूर थाने के अधिकारी ने बताया कि अनुराग जायसवाल शुक्रवार की रात नवी मुंबई के वाशी में एक पार्टी में गया था, जहां 100 से अधिक छात्र मौजूद थे।
अधिकारी ने बताया, ‘शनिवार सुबह जब जायसवाल नहीं जगा तो किराए के मकान में उसके साथ रहने वाले छात्र उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव लेने के लिए परिजन लखनऊ से मुंबई पहुंच गए हैं।’
अधिकारी ने बताया, ‘पार्टी में उसने शराब पी थी। हमें रैगिंग के बारे में कोई सूचना नहीं मिली। आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जानकारी के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।’
भाषा जोहेब अविनाश
अविनाश