सोलिंगन (जर्मनी), 24 अगस्त (एपी) इस्लामिक स्टेट समूह (आईएस) ने जर्मनी के सोलिंगन में हुए चाकू हमले की शनिवार को जिम्मेदारी ली, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी। आईएस की समाचार वेबसाइट अमाक पर यह दावा किया गया है।
समूह ने वेबसाइट पर कहा कि हमलावर ने ईसाइयों को निशाना बनाया और वह “इस्लामिक स्टेट का सिपाही है”, जिसने फलस्तीन और दूसरी जगहों पर मुसलमानों का बदला लेने के लिए यह हमला किया।
एपी जोहेब अविनाश
अविनाश
जोहेब