पन्ना (मप्र), 23 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में शुक्रवार को एक निजी बस मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के पास पलट गई, जिससे उसमें सवार करीब 24 यात्री घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि पिछली सीट पर बैठा व्यक्ति घायल है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आरती सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि मौके पर ही मारे गए मोटरसाइकिल सवार की पहचान कोमल यादव के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि मोटरसाइल पर पीछे की सीट पर बैठा व्यक्ति घायल है।
सिंह ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति और बस सवार घायल यात्रियों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
एएसपी ने शुरुआती जांच का हवाला देते हुए बताया कि देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक मोड़ पर पलट गई।
भाषा सं दिमो
धीरज
धीरज