नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शुक्रवार को राजस्थान स्थित डेबॉक इंडस्ट्रीज लिमिटेड और इसके प्रवर्तक व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश मनवीर सिंह को निवेशकों से धोखाधड़ी करने के लिए पूंजी बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है।
नियामक ने कहा कि प्रवर्तक कंपनी से धन की हेराफेरी में संलिप्त हैं।
इनके अलावा, डेबॉक इंडस्ट्रीज (डीआईएल) के प्रवर्तक सुनील कलोट और मुकेश मनवीर सिंह की पत्नी प्रियंका शर्मा को भी प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
इसके अलावा, नियामक ने इन तीन व्यक्तियों द्वारा की गई कथित धोखाधड़ी गतिविधियों से अर्जित कुल 89.24 करोड़ रुपये की अवैध कमाई को भी जब्त कर लिया है।
सेबी ने इन लोगों पर कई और प्रतिबंध भी लगाए हैं।
एनएसई पर सूचीबद्ध डेबॉक इंडस्ट्रीज मुख्य रूप से कृषि उपकरण, होटल सेवाओं और खनन में व्यापार करती है।
भाषा अनुराग अजय
अजय