( तस्वीर सहित )
काठमांडू, 23 अगस्त (भाषा) मध्य नेपाल में भारत की नंबर प्लेट वाली एक बस के शुक्रवार को मार्सयांगडी नदी में गिरने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई।
यह बस गोरखपुर से थी और पोखरा से काठमांडू की ओर जा रही थी, तभी यह तनहुन जिले के आइना पहारा में राजमार्ग से पलट गई। बस पर उत्तर प्रदेश की नंबर प्लेट है और उसमें से कम से कम 29 यात्रियों को बचाया गया है।
बस पोखरा से काठमांडू होते हुए गोरखपुर जा रही थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि दुर्घटना में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई।
जिला पुलिस कार्यालय, तनाहू के सूचना अधिकारी मोहन बहादुर खान ने बताया कि अब तक 29 लोगों को अस्पताल भेजा गया है। बचाए गए यात्रियों की हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
वेबसाइट ‘माई रिपब्लिका डॉट कॉम’ की खबर के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माधव पौडेल के नेतृत्व में 45 सशस्त्र पुलिस बल के जवानों की एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और बचाव अभियान संचालित कर रही है।
जिला पुलिस कार्यालय तनहुन के प्रवक्ता डीएसपी दीपक कुमार राया के अनुसार शुक्रवार पूर्वाहन करीब 11.30 बजे बस मार्सयांगडी में गिर गई।
पिछले महीने 65 यात्रियों को ले जा रही दो बसें नेपाल में भूस्खलन के कारण उफनती त्रिशूली नदी में बह गईं थीं।
इस हादसे के बाद भारत के राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 12 सदस्यीय टीम की तैनाती सहित व्यापक खोज अभियान के बावजूद अभी तक दोनों बसों और भूस्खलन में बह गए कई यात्रियों का पता नहीं चल पाया है। केवल पांच भारतीय नागरिकों के शव बरामद किए गए हैं।
भाषा शोभना मनीषा
मनीषा