बैंकॉक, 22 अगस्त (एपी) थाईलैंड के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुताबिक घरेलू उड़ान का एक छोटा यात्री विमान बृहस्पतिवार दोपहर राजधानी बैंकॉक के मुख्य हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्राधिकरण ने आशंका जताई है कि विमान में सवार सभी नौ लोग मारे गए हैं।
थाईलैंड की स्थानीय मीडिया के अनुसार, बचावकर्मियों को हवाई अड्डे से लगभग 40 किलोमीटर (25 मील) दूर चाचोएंगसाओ प्रांत में मैंग्रोव दलदल में दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा मिला, जहां पर कोई जीवित व्यक्ति नहीं मिला। मीडिया के मुताबिक, विमान में सात यात्री और दो पायलट सवार थे।
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि लगभग एक घंटे की खोज के बाद बचावकर्मियों को दुर्गम दलदली इलाके में बुरी तरह क्षत-विक्षत शव मिले।
विमान में सवार लोगों की पहचान तत्काल स्पष्ट नहीं हो सकी। लेकिन प्रवक्ता ने बताया कि विमान में सवार लोगों में हांगकांग के पांच चीनी पर्यटक, दो थाई महिला चालक दल के सदस्य और थाई पायलट और सह-पायलट शामिल थे।
प्रवक्ता ने बताया कि हादसे के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है।
थाईलैंड के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया कि थाई फ्लाइंग सर्विस कंपनी द्वारा संचालित टर्बोप्रॉप विमान सेसना कारवां सी208बी ने अपराह्न स्थानीय समयानुसार 2:46 बजे बैंकॉक के सुवर्णभूमि हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के महज 11 मिनट बाद उसका हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष से उसका संपर्क टूट गया। उस समय विमान हवाई अड्डे से लगभग 35 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था।
विमान थाईलैंड की राजधानी से लगभग 275 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित तटीय प्रांत ट्रीट की ओर जा रहा था।
एपी धीरज सुरेश
सुरेश