बदलापुर में प्रदर्शन करने वाले लोग स्थानीय थे, बाहरी नहीं: राउत |

Ankit
2 Min Read


मुंबई, 22 अगस्त (भाषा) शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा है कि बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोग बाहरी नहीं, बल्कि स्थानीय थे।


बदलापुर में एक स्कूल के शौचालय में चार वर्षीय दो बच्चियों का एक पुरुष सहायक द्वारा कथित यौन उत्पीड़न किये जाने की घटना के बाद हजारों प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को बदलापुर रेलवे स्टेशन की पटरियों को अवरुद्ध कर दिया था। प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव किए जाने के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को दावा किया था कि दो बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न के विरोध में हो रहा प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित है और इसका मकसद राज्य सरकार की छवि खराब करना है।

उन्होंने यह भी कहा था कि अधिकतर प्रदर्शनकारी बाहरी थे।

राउत ने इसका जवाब देते हुए बदलापुर स्टेशन पर दंगा करने के आरोप में गिरफ्तार लोगों की पुलिस रिमांड अर्जी की प्रति बुधवार देर रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा की, जिसमें कहा गया है कि अधिकतर प्रदर्शनकारी स्थानीय थे। पोस्ट में राउत ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी ‘टैग’ किया।

भाषा

सिम्मी मनीषा

मनीषा



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *