मुंबई, 22 अगस्त (भाषा) शिव सेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि एक स्कूल की दो बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न को लेकर मंगलवार को बदलापुर में हुए प्रदर्शन के पीछे जो लोग राजनीति देख रहे हैं, वे या तो असामान्य हैं या फिर दोषियों के संरक्षक हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्षी धड़े महा विकास आघाडी (एमवीए) द्वारा 24 अगस्त को बुलाए गए बंद के पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं है। बंद का उद्देश्य जागरूकता पैदा करना है कि महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए और सरकार को भी ‘जागृत’ करना है।
शिव सेना प्रमुख ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बदलापुर प्रदर्शन के पीछे जो लोग राजनीति महसूस कर रहे हैं, वे या तो असामान्य हैं या दोषियों के रक्षक हैं।’’
ठाणे जिले के बदलापुर शहर में मंगलवार को एक स्थानीय स्कूल के परिसर में चार वर्षीय दो बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न के विरोध में हजारों लोग सड़कों और रेल की पटरियों पर उतर आए। गुस्साए अभिभावकों, स्थानीय निवासियों और अन्य लोगों ने रेल पटरियों को अवरुद्ध कर दिया और उस स्कूल में तोड़फोड़ की, जहां पिछले सप्ताह एक पुरुष सहायक ने दो बच्चियों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था।
प्रदर्शन के दौरान रेलवे स्टेशन और बदलापुर के अन्य हिस्सों में पथराव की घटनाओं में कम से कम 25 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने इस दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में 72 लोगों को गिरफ्तार किया है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा था कि बदलापुर में विरोध प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित था और अधिकतर प्रदर्शनकारी बाहरी थे।
एमवीए ने दोनों बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न के विरोध में 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है।
भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र मनीषा
मनीषा