कोलकाता, 20 अगस्त (भाषा) आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और फिर उसकी हत्या की घटना के विरोध में मंगलवार को यहां साल्टलेक में स्थित पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय ‘स्वास्थ्य भवन’ की ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के मार्च के दौरान उसके कार्यकर्ताओं एवं पुलिस के बीच झड़प हुई।
प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की, जो राज्य की स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री भी हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने स्वास्थ्य भवन की ओर जाने वाली सड़कों पर अवरोधक लगा दिए थे, जिन्हें अभाविप कार्यकर्ताओं ने हटाने की कोशिश की।
अभाविप की एक महिला सदस्य ने कहा, ‘‘ हम सिर्फ मुख्यमंत्री का इस्तीफा चाहते हैं। अस्पताल में जो घटना हुई वह कल्पना से परे है।’’
यहां नौ अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर की कथित रूप से बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी थी।
पश्चिम बंगाल में सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं क्योंकि इस घटना के विरोध में जूनियर डॉक्टरों का कार्यबहिष्कार आंदोलन मंगलवार को 12 वें दिन भी जारी रहा।
कलकत्ता उच्च न्यायालय के पिछले सप्ताह के निर्देश के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस घटना की जांच अपने हाथों में ले ली है।
इस अपराध में कथित संलिप्तता को लेकर एक स्वयंसेवी को गिरफ्तार किया गया है।
भाषा राजकुमार मनीषा
मनीषा