नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) बाजार शोध फर्म आईडीसी ने सोमवार को कहा कि भारत का पारंपरिक पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) बाजार इस साल अप्रैल-जून के दौरान 7.1 प्रतिशत बढ़कर 33.9 लाख इकाई हो गया।
इस तरह इसमें लगातार चौथी तिमाही में वृद्धि हुई। इसमें डेस्कटॉप, नोटबुक और वर्कस्टेशन शामिल हैं।
इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) के वैश्विक तिमाही पर्सनल कंप्यूटर उपकरण ट्रैकर के अनुसार, एचपी 31.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पीसी बाजार में सबसे आगे रही।
रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद लेनोवो की 17.5 प्रतिशत, डेल की 14.8 प्रतिशत, एसर ग्रुप की 14.7 प्रतिशत और आसुस की 7.1 प्रतिशत हिस्सेदारी रही।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय