सगी बहनों ने नदी में कूदकर की खुदकुशी |

Ankit
2 Min Read


गोंडा, 19 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के मनकापुर क्षेत्र में दो सगी बहनों ने सोमवार को बिसुही नदी में कथित रूप से कूदकर आत्महत्या कर ली।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मनकापुर थाना क्षेत्र के तामापार गांव निवासी सुरेश की बेटियों सुनीता (19) और पुनीता (17) सुबह घर से निकलीं और गांव के पास से गुजरने वाली बिसुही नदी में कूद गईं।

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकलवाया।

शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पिता सुरेश कुमार के मुताबिक, सोमवार सुबह घर से निकलते वक्त उनकी बेटियों ने कहा था कि वे घर छोड़कर जा रही हैं और उनसे कभी नहीं मिलेंगी।

सुरेश ने कहा कि उन्होंने उस समय बेटियों की बात को बहुत गंभीरता से नहीं लिया और दूसरे काम में लग गए।

उन्होंने बताया कि कुछ देर तक उनके घर न लौटने पर जब खोज शुरू की गई, तो ग्रामीणों ने उनके गांव से करीब 500 मीटर दूर बिसुही नदी की तरफ जाने की जानकारी दी।

सुरेश ने कहा दोनों बहनों ने अपने दुपट्टे से एक-दूसरे को बांध रखा था।

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *