12 people died in two accidents in Rajasthan

Ankit
3 Min Read


जयपुरः 12 people died in two accidents राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। अलग-अलग जिलों में झमाझम बारिश होने से नदी-नाले उफान पर है। कई जगहों का संपर्क टूट गया है। ऐसे में लोग अब मौसम के बदले मिजाज का आनंद लेने के लिए जलप्रताप, डैम सहित अन्य जगहों पर पहुंच रहे हैं, लेकिन इन जगहों पर थोड़ी की असावधानी जानलेवा साबित होती है। ऐसा ही मामला एक बार फिर प्रदेश से सामने आया है। यहां दो अलग-अलग हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई। पहली घटना भरतपुर के बयाना में श्रीनगर गांव के पास बाणगंगा नदी की है, जहां 7 युवकों की डूबने से मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना राजधानी जयपुर की है। यहां के कानोता डैम में डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई।


Read More : Bihar Stampede: सावन के चौथे सोमवार में सिध्देश्वरनाथ मंदिर में मची भगदड़, हादसे में 7 शिवभक्तों की मौत, कई घायल 

12 people died in two accidents पहली घटना की बात करें तो श्रीनगर गांव के पास बाणगंगा नदी में दोपहर 2 बजे कुछ युवक नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान सभी युवक रील बना रहे थे। इसी दौरान इसी दौरान डूब गए। एक युवक खुद ही जैसे-तैसे बाहर निकल आया, जिससे उसकी जान बच गई। बाकि 7 लोगों की डूबने से मौत हो गई। हादसे में श्रीनगर निवासी पवन जाटव (20) पुत्र उदय सिंह, सौरभ जाटव (14) पुत्र तान सिंह, भूपेंद्र जाटव (18) पुत्र दशरथ, शांतनु जाटव (18) पुत्र खेमसिंह, लक्की जाटव (20) पुत्र प्रीतम सिंह, पवन सिंह जाटव (22) पुत्र सुगनसिंह और गौरव जाटव (16) पुत्र प्रकाश की मौत हो गई।

Read More : Today Horoscope: इन राशि वालों पर आज बरसेगी भगवान शिव की विशेष कृपा, पैसों की होगी बंपर बारिश, कोर्ट-कचहरी के मामलों से मिलेगी मुक्ति  

वहीं जयपुर शहर के पास ही बने कानोता बांध की रपट पर रविवार शाम 6 बजे नहाते समय एक दोस्त फिसलकर गहरे पानी में चला गया, उसे बचाने के दौरान 5 दोस्त डूब गए। जिस दोस्त को बचाने पांचों युवक बांध में कूदे उसे जिंदा निकाल लिया गया, लेकिन देर रात तक पांचों युवकों का पता नहीं चला। मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग बांध में रविवार को पिकनिक मनाने के लिए गए हुए थे।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *