वायनाड, 11 अगस्त (भाषा) केरल के पहाड़ी जिले वायनाड में हाल ही में हुए भीषण भूस्खलन के बाद लापता लोगों की तलाश के लिए व्यापक तलाशी अभियान रविवार को मुंडक्कई और चूरलमाला क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद रोक दिया गया। हालांकि सोमवार और मंगलवार को विस्तृत तलाश अभियान चलाया जाएगा।
मीडिया से मुलाकात के दौरान मंत्रिमंडलीय उप-समिति के सदस्यों ने कहा कि वायनाड में विनाशकारी भूस्खलन में लापता हुए लोगों की तलाश के लिए 12 और 13 अगस्त को विस्तृत तलाशी अभियान चलाया जाएगा।
राज्य सरकार में मंत्री पी ए मोहम्मद रियास ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), पुलिस, अग्निशमन बल, नागरिक सुरक्षा बल, वन विभाग, बचावकर्मियों सहित 190 सदस्यीय टीम पांच क्षेत्रों में तलाशी अभियान में भाग लेगी।
उन्होंने कहा कि भूस्खलन से बचे लोगों के पुनर्वास के लिए कुल 253 किराये के मकानों की पहचान की गई है।
मंत्री ने कहा, ‘‘पुनर्वास प्रक्रिया केवल बचे हुए लोगों से परामर्श के बाद ही संचालित की जाएगी। अठारह टीमें वर्तमान में 14 राहत शिविरों में सर्वेक्षण कर रही हैं। बचे हुए लोग अपनी पसंद की पंचायत चुन सकते हैं।’’
उन्होंने कहा कि बुनियादी फर्नीचर और अन्य आवश्यक घरेलू उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।
भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश
पवनेश