श्रीनगर, 11 अगस्त (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा को रविवार को श्रीनगर में श्रद्धांजलि अर्पित की। एक दिन पहले राज्य के अनंतनाग जिले में आतंकवाद रोधी एक अभियान के दौरान दोनों जवान शहीद हो गए थे।
उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा, ‘मैं हमारे वीरों के अदम्य साहस को सलाम करता हूं, जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा। पूरा देश दुख की इस घड़ी में शहीदों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है।’
शनिवार को अनंतनाग जिले के अहलान गगरमांडू जंगल में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दोनों सैनिक शहीद हो गए थे और एक नागरिक की जान चली गई थी।
आतंकवादियों के खिलाफ सैनिकों का अभियान दूसरे दिन भी जारी है तथा अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को इलाके में भेजा गया है।
भाषा योगेश अमित
अमित