नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने शनिवार को वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से उनके आवास पर मुलाकात की और आबकारी नीति मामले में उच्चतम न्यायालय से जमानत दिलाने में कानूनी मदद के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेस नेता सिंघवी से मुलाकात के दौरान सिसोदिया के साथ आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह भी मौजूद थे। दिल्ली की मंत्री आतिशी भी इस मुलाकात के दौरान मौजूद थीं।
इससे पहले, सिसोदिया ने यहां आम आदमी पार्टी (आप) मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और तिहाड़ जेल में 17 महीने बिताने के बाद उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए उच्चतम न्यायालय और वकीलों की टीम को उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया।
दिल्ली सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि जेल में बंद व्यक्ति के लिए वकील भगवान की तरह होते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘सिंघवी साहब मेरे लिए भगवान की तरह हैं। अभिषेक मनु सिंघवी ने इस कानूनी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया और जल्द ही अरविंद केजरीवाल भी बाहर निकलेंगे।’’
सिसोदिया शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आए। उच्चतम न्यायालय ने सिसोदिया को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज आबकारी नीति मामलों में जमानत दे दी। उन्हें 26 फरवरी, 2023 को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।
भाषा आशीष सिम्मी
सिम्मी