अयोध्या।CM Yogi Visit Ayodhya: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे। जहां वे मिल्कीपुर के करम डांडा फार्मेसी कॉलेज में भगवान राम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को भी संबोधित करेंगे और मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव को लेकर बैठक करेंगे जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।
Read More: Uttarakhand News : उफनते नाले में बह गई सवारियों से भरी जीप, हादसे में एक की मौत, घटना का खौफनाक वीडियो आया सामने
CM Yogi Visit Ayodhya: बता दें कि, अयोध्या धाम के अशर्फी भवन से फार्मेसी कॉलेज संचालित हो रहा है। जहां आज भगवान राम की प्रतिमा का CM योगी आदित्यनाथ अनावरण करेंगे। इस मौके पर अशर्फी भवन के महंत श्रीधराचार्य भी मौजूद रहेंगे। वहीं फार्मेसी कॉलेज में ही मिल्कीपुर विधानसभा के चारों प्रभारी मंत्रियों व भाजपा नेताओं के साथ उपचुनाव पर मंथन करेंगे। जहां सीएम योगी उपचुनाव को बैठक लेंगे और कार्यकर्ताओं, नेताओं को जीत का मंत्र देंगे ।