होशियारपुर, नौ अगस्त (भाषा) पंजाब के होशियारपुर जिले के एक गांव में एक प्रवासी मजदूर ने 18 महीने की बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के मजदूर वजिंदर कुमार के रूप में हुई है।
कथित घटना बृहस्पतिवार को हुई।
बच्ची के माता-पिता ‘पोल्ट्री फार्म’ में काम करते हैं और अपनी बेटी के साथ वहीं रहते हैं।
पुलिस ने बताया कि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि बच्ची को माहिलपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश