ईडी ने शराब घोटाला मामले में रायपुर के महापौर के भाई और आईटीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया

Ankit
2 Min Read


नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में रायपुर के महापौर व कांग्रेस के नेता ऐजाज धेबर के बड़े भाई अनवर धेबर और भारतीय दूरसंचार सेवा (आईटीएस) के एक निलंबित अधिकारी को दोबारा गिरफ्तार किया है।


केंद्रीय एजेंसी ने पिछले साल मामले में अनवर धेबर और नौकरशाह अरुणपति त्रिपाठी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उच्चतम न्यायालय ने आयकर विभाग की शिकायत पर आधारित ईडी की आईसीआईआर (प्राथमिकी) रद्द कर दी थी। इसके बाद एजेंसी ने नया मामला दर्ज किया था।

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि दोनों को इस मामले में बृहस्पतिवार को दोबारा गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद रायपुर की एक विशेष धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत ने उन्हें 14 अगस्त तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया।

ईडी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में कथित आबकारी घोटाला 2019 से 2022 के बीच हुआ था, जब राज्य में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार थी।

एजेंसी ने कहा है, “छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाले के कारण राज्य के राजस्व को भारी नुकसान हुआ और शराब सिंडिकेट ने 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध धनराशि अर्जित की।”

भाषा

जोहेब प्रशांत

प्रशांत



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *