कोलकाता, नौ अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के कॉर्निया को दो व्यक्तियों में सफलतापूर्वक प्रतिरोपित किया गया है, जिससे उन्हें फिर से रोशनी मिल जाएगी। एक वरिष्ठ चिकित्सक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जिन दोनों व्यक्तियों में कॉर्निया प्रतिरोपित किया गया है, उनमें से एक पुरुष और एक महिला है। दोनों को कॉर्निया की दिक्कत थी।
क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. असीम कुमार घोष ने कहा कि बृहस्पतिवार रात को की गई सर्जरी सफल रही और दोनों मरीज अब ठीक हो रहे हैं। उन्होंने भट्टाचार्य के फैसले की प्रशंसा की और इसे एक प्रेरणादायक कार्य बताया।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य का बृहस्पतिवार को यहां उनके निवास पर 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
भाषा अमित दिलीप
दिलीप