जमशेदपुर, नौ अगस्त (भाषा) भाजपा की झारखंड इकाई की कार्यकारी समिति के एक सदस्य ने शुक्रवार को पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ पड़ोसी बांग्लादेश के घटनाक्रम के बाद कथित रूप से भड़काऊ बयान देने को लेकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पूर्व में हजारीबाग जिले में पार्टी मामलों के प्रभारी रहे अभय सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता की टिप्पणी से भारत में सांप्रदायिक नफरत भड़क सकती है, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को हिंसक भीड़ द्वारा निशाना बनाया जा रहा है तथा संपत्ति लूटने, जलाने, क्षतिग्रस्त करने और महिलाओं के साथ बलात्कार तथा हत्या किए जाने की खबरें आ रही हैं।
खुर्शीद ने मंगलवार को कथित तौर पर कहा था कि बांग्लादेश में जो हो रहा है वह भारत में भी हो सकता है, भले की सतह पर सब कुछ सामान्य लग सकता है।
साकची थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने पुष्टि की कि खुर्शीद के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा कि पुलिस को खुर्शीद के कथित भड़काऊ बयानों के वीडियो साक्ष्य अभी तक नहीं मिले हैं और जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
भाषा नेत्रपाल प्रशांत
प्रशांत