मुंबई, नौ अगस्त (भाषा) शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे ने शुक्रवार को उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली से नेता पहले (राजनीतिक बातचीत के लिए) ‘मातोश्री’ आते थे, लेकिन अब शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेताओं को कांग्रेस से अपील करके मुख्यमंत्री का पद सुरक्षित करने के लिए तीन दिन (राष्ट्रीय राजधानी में) बिताने पड़ते हैं।
ठाकरे ने राष्ट्रीय राजधानी का तीन दिवसीय दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की। एक दिन पहले उन्होंने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात की थी। ठाकरे अपनी पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य के साथ बृहस्पतिवार देर शाम मुंबई लौट आए।
शिवसेना संसदीय दल के नेता शिंदे ने कहा, ‘जब शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे जीवित थे, तो दिल्ली से नेता उनसे मिलने ‘मातोश्री’ (बांद्रा में ठाकरे परिवार का निवास) आते थे। लेकिन आज पूरे परिवार को दिल्ली में डेरा डालना पड़ रहा है। यह लाचारी का मामला नहीं हो सकता, क्योंकि उन्होंने विचारधारा छोड़ दी है।’
भाषा शुभम दिलीप
दिलीप